Saturday, March 29, 2025

पूर्व उपसेना प्रमुख ने थामा बीजेपी का दामन

नई दिल्‍ली । पूर्व उपसेना प्रमुख आर्मी स्‍टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) सरथ चंद ने विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। सरथ चंद भारतीय सेना मे 1979 में कमीशन प्राप्‍त करके गढ़वाल राइफल्‍स रेजिमेंट में शामिल हुए थे।

सरथ अभी पिछले 01 जून को उपसेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने भारतीय सशस्‍त्र सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवांए दीं। कई सैन्‍य मेडलों के विजेता सरथ चंद ने कहा मौजूदा वक्‍त में विश्‍व के हालात को देखते हुए मोदी जैसा ही कुशल और मजबूत राजनेता ही देश को चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिपाहियों के लिए काफी सराहनीय कार्य किये हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles