नई दिल्ली । पूर्व उपसेना प्रमुख आर्मी स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) सरथ चंद ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। सरथ चंद भारतीय सेना मे 1979 में कमीशन प्राप्त करके गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट में शामिल हुए थे।
Delhi: Lt. General (Retired) Sarath Chand, former Vice Chief of Army Staff, joins BJP in presence of Union Minister & party leader Sushma Swaraj. pic.twitter.com/cHlZBgm7xi
— ANI (@ANI) April 6, 2019
सरथ अभी पिछले 01 जून को उपसेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने भारतीय सशस्त्र सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवांए दीं। कई सैन्य मेडलों के विजेता सरथ चंद ने कहा मौजूदा वक्त में विश्व के हालात को देखते हुए मोदी जैसा ही कुशल और मजबूत राजनेता ही देश को चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिपाहियों के लिए काफी सराहनीय कार्य किये हैं।