पूर्व उपसेना प्रमुख ने थामा बीजेपी का दामन

Lt. General (Retired) Sarath Chand

नई दिल्‍ली । पूर्व उपसेना प्रमुख आर्मी स्‍टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) सरथ चंद ने विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। सरथ चंद भारतीय सेना मे 1979 में कमीशन प्राप्‍त करके गढ़वाल राइफल्‍स रेजिमेंट में शामिल हुए थे।

सरथ अभी पिछले 01 जून को उपसेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने भारतीय सशस्‍त्र सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवांए दीं। कई सैन्‍य मेडलों के विजेता सरथ चंद ने कहा मौजूदा वक्‍त में विश्‍व के हालात को देखते हुए मोदी जैसा ही कुशल और मजबूत राजनेता ही देश को चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिपाहियों के लिए काफी सराहनीय कार्य किये हैं।

Previous articleडीआरडीओ प्रमुख ने कहा, मिशन शक्ति जैसे परीक्षण को खुफिया नहीं रखा जा सकता
Next articleRoyal Enfield ला रही है दो स्पेशल एडिशन बाइक, जानिये संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन