Friday, April 4, 2025

lucknow building collapse: लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

Lucknow Building Collapses: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के वजीर हसनगंज (Hasanganj) रोड पर एक रिहायशी बिल्डिंग  गिरने से अफरातफरी मच गई है. इस दुर्घटना में बुधवार (25 जनवरी) की सुबह लगभग  छह बजे तक 14 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका था. वहीं करीब 13 घंटे से अभी भी बचाव अभियान जारी है. इस बचाव अभियान के बाद अभी तीन लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. दूसरी ओर घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. इनकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

घायलों का उपचार लखनऊ के सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है. लखनऊ के CMO डॉ. मनोज अग्रवाल सिविल अस्पताल पहुंच चुके हैं. वे अस्पताल में दाखिल  घायलों के इलाज का हालचाल लेंगे. दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को अस्पताल से घायलों के इलाज और स्थिति की जानकारी दी गई है. इसके अलावा अस्पताल में दाखिल घायलों की लिस्ट भी प्रशासन के तरफ से जारी कर दी गई है.

अमीर हैदर (36 उम्र)
मुस्तफा हैदर
आलोका अवस्थी (30 उम्र)
रंजना अवस्थी (58 उम्र)
नसरीन (52 उम्र)
एश्ले बर्न (70 उम्र)
यूसुफ खान (59 उम्र)
शाहजहां (58 उम्र)
आफरीन (30 उम्र)

लखनऊ के डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, “अभी तक 13 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है, 2-3 और लोगों के फंसे होने की सूचना है. सभी की हालत ठीक है. ये अवैध निर्माण इमारत थी जिसका नक्शा पास नहीं हुआ था और ये पुरानी बिल्डिंग थी. जांच के लिए जोन की कमेटी बनी हुई है. 1.5 घंटा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles