लखनऊ: लोकतंत्र के महापर्व में व्यापारियों के संगठन ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लखनऊ व्यापार मंडल ने जो नयी व अनोखी पहल की है, वास्तव में जहां उससे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा इसके साथ ही मतदाताओं का गौरव भी बढ़ेगा। इस नयी शुरूआत के तहत लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहर के उन सभी बाजारों में मतदाताओं के लिए हर खरीद पर छूट की घोषणा की है। इस छूट का लाभ पाने के लिए मतदाता को वोट डालने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
शनिवार को लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने संयुक्त बयान में बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापार मण्डल ने 7 दिन तक जो व्यक्ति अपने हाथ में लगी स्याही दिखाकर वोट फ्रूफ करेगा उसे अलग अलग ट्रेडो की वस्तुओं पर अलग-2 डिस्काउन्ट की घोषणा की गयी है। अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता खन्ना जी एवं महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने कहा कि रेडीमेड होजरी एसोसिएशन के द्वारा थोक यहियागंज बाजार में 7 दिन तक फुटकर ग्राहको को थोक भाव में रेडीमेड कपड़े उपलब्ध रहेंगे। भूतनाथ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता एवं महामंत्री अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि 7 दिन तक वोट फ्रूफ के साथ 2 से 10 प्रतिशत तक डिस्काउन्ट दिया जायेगा।
जो सरकार जनता की जानवरों से रक्षा नही कर पा रही है, वह आतंकवाद से क्या रक्षा करेगी: अखिलेश
फर्नीचर एसो. के अध्यक्ष सुहैल हैदर अल्वी ने कहा कि फर्नीचर पर 10 प्रतिशत छूट 5 दिन तक रहेगी। स्टेशनरी एसो के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि थोक में 1 प्रतिशत रिटेल में 10 प्रतिशत का डिस्काउन्ट दिया जायेगा। आर्यनगर नाका व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पवन मनोचा ने कहा कि वोट फ्रूफ दिखाने पर एल.ई.डी. टी.वी. पर 25 प्रतिशत छूट दी जायेगी। विनोद अग्रवाल ने कहा कि थोक बाजार एफ.एम.सी.जी अमीनाबाद रिटेल में वोट फ्रूफ पर 10 प्रतिशत छूट दी जायेगी। हजरतगंज एसो के अध्यक्ष किशन चन्द्र बम्बानी ने कहा कि वोट फ्रूफ पर ग्राहक को 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन अरोड़ा ने कहा कि फैन्सी साइकिलों पर 5 प्रतिशत 5 दिन तक दी जायेगी।
राइस एवं दाल मिल एसोसिएशन की तरफ से भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि 20 रूपये प्रति कुन्तल थोक रेट पर 5 दिन तक छूट मिलेगी। सतीश अग्रवाल ने घोषणा की कि हार्डवेयर एसो की तरफ 7 दिन तक 1 छूट दी जायेगी। बलराम मौर्या ने घोषणा की राधेकलेक्शन गनेशगंज पर फ्रूफ वोट करने पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी। राजेन्द्र दुबे ने घोषणा की महराज गारमेन्ट्स पत्रकार पुरम पर फ्रूफ वोट करने पर 10 प्रतिशत छूट 2 दिन प्रदान की जायेगी। मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जौहर ने कहा कि मोबाइल एसेसिरीज फ्री रहेगी। मुमताज आलम गोमती एजेन्सी अमीनाबाद ने कहा कि 16 जीबी पेन ड्राइब 7 मई 2019 तक आल टाइप ऑडियो रिकार्डिग फ्री रहेगी।
फुटवियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. वसीउद्दीन, रॉयल फुटवियर अकबरी गेट रिटेल काउन्टर पर वोट फ्रूफ हाथ में लगी स्याही दिखाने पर 10 प्रतिशत की छूट 10 दिन तक प्रदान की जायेगी। किंग शू कम्पनी सदर की तरफ से सभी कम्पनी की शूज एवं सैडिंल पर 15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। आनंदी मैजिक वर्ल्ड आनंदी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के प्रबन्ध निदेशक पंकज अग्रवाल राकेश अग्रवाल ने कहा कि 6 मई को वोट डालने के बाद हाथ में लगी स्याही दिखाने पर नि:शुल्क प्रवेश रहेगा।