लखनऊ. अपने गानों और डांस से तहलका मचाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। लखनऊ की एक कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। बता दें, मुकदमें में आरोप है कि डांसर सपना चौधरी का शो निरस्त करने और दर्शकों के पैसे न लौटाने का पूरा मामला है।
ये है पूरा मामला
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ स्थित स्मृति उपवन में अपराह्न तीन बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम पेश करना था। इसके लिए 300 रुपये प्रति टिकट की दर से टिकट बेचे गए थे। कार्यक्रम के लिए स्मृति उपवन में सैकड़ों लोग आए थे लेकिन जब सपना कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचीं तो भीड़ ने टिकट का धन वापस देने की मांग को लेकर हंगामा किया था। हालांकि, उन्हें पैसे वापस नहीं किये गए।
डांसर सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में 14 अक्टूबर 2018 को FIR दर्ज हुई थी। दारोगा फिरोज खान ने एफआईआर दर्ज कराई थी। सपना चौधरी समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज हुई थी। वहीं इस पूरे मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी। इस मामले में सपना चौधरी के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय जैसे लोग शामिल है।