बीते पांच सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित होटल लेवाना सुइट्स में लगी भीषण आग से चार मृत्यु की दुर्घटना के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की इन्वेस्टिगेशन में 19 अफसर, इंजीनियर, कर्मचारी दोषी पाए गए हैं।
इनमें से अभी सेवा में एक PCS अफसर समेत 15 को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करा दी गई है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर देर रात दुर्घटना के जिम्मेदारों के विरुद्ध शासन ने एक्शन लिया।
गुरुवार की रात को ही मंडलायुक्त व पुलिस आयुक्त ने अपनी इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट गृह विभाग को थमा दी थी। इस जांच रिपोर्ट के अनुसार अब सीएम ने दुर्घटना के लिए प्रथम दृष्ट्या दोषी और लापरवाही करने वाले अफसरों, इंजीनियरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है।
According to the instructions of the Chief Minister, departmental action will be instituted against the officers of Home Department, Energy Department, Appointment Department, Lucknow Development Authority and Excise Department by suspending them.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2022