lucknow hotel fire: लेवाना होटल अग्निकांड में 15 सस्पेंड, सीएम के निर्देश पर देर रात किया गया निलंबित

बीते पांच सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित होटल लेवाना सुइट्स में लगी भीषण आग से चार मृत्यु की दुर्घटना के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की इन्वेस्टिगेशन में 19 अफसर, इंजीनियर, कर्मचारी दोषी पाए गए हैं।
इनमें से अभी सेवा में एक PCS अफसर समेत 15 को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करा दी गई है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी  के निर्देश पर देर रात दुर्घटना के जिम्मेदारों के विरुद्ध शासन ने एक्शन लिया।
गुरुवार की रात को ही मंडलायुक्त व पुलिस आयुक्त ने अपनी इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट गृह विभाग को थमा दी थी। इस जांच रिपोर्ट के अनुसार अब सीएम ने दुर्घटना के लिए प्रथम दृष्ट्या दोषी और लापरवाही करने वाले अफसरों, इंजीनियरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है।

अब योगी के निर्देश पर गृह विभाग, नियुक्ति विभाग, आबकारी विभाग के अफसरों को निलंबन कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करानी होगी। रिटायर्ड हो चुके जिम्मेदारों के विरुद्ध  भी विभागीय नियमों के अनुसार एक्शन लिया जाएगा। शासन के प्रवक्ता का कहना है कि सीएम ने एक्शन के निर्देश जांच रिपोर्ट मिलने के पश्चात दिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles