समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पर्सनल सेक्रेट्री सज्जाद सहित 12 अन्य लोगों पर लखनऊ की गोमतीनगर निवासी महिला ने मर्डर की कोशिश व छेड़खानी का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। महिला ने रविवार रात को गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि सज्जाद ने उसकी बहन को फंसा रखा है।
निरीक्षक गोमती नगर दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, शारदा अपार्टमेंट की निवासी महिला का कहना है कि उसकी बहन सरकारी अधिकारी है। इसी अपार्टमेंट में सज्जाद भी रहता है। पीड़िता की बहन व सज्जाद में कुछ वक्त से अच्छी जान-पहचान है। पीड़िता की बहन को संदेह है कि सज्जाद ने दो वर्ष से उसकी बहन को अपनी जाल फंसा रखा है। महिला के मुताबिक, नौ अक्तूबर की रात वह छोटी बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ रात के समय 1090 चौराहे पर आइसक्रीम खा रही थी। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता का काफिला निकला। महिला ने बहन व रिश्तेदारों को साथ लेकर कार से काफिले का पीछा किया।
स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहुंचने पर महिला ने उनसे मिलने की गुहार लगाई। इस बीच सज्जाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया कि उक्त महिला कई दिनों से परेशान कर रही है। इस बीच महिला ने सज्जाद पर बहन के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। सारी बातें सुनने के पश्चात स्वामी प्रसाद मौर्य अंदर चले गए। आरोप है कि सज्जाद और अन्य गार्डों ने मिलकर उसे, उसकी बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ मारपीट की । एक सुरक्षाकर्मी ने उनके रिश्ते के भाई की कनपटी पर बंदूक लगाकर फायर किया। गनीमत रही कि ये मिस हो गया। आरोप है कि महिला की बहन के कपड़े फाड़ दिए गए। किसी तरह महिला जान बचाकर वहां से घर आई।