लखनऊ PGI में जल्द प्रारम्भ होगी, टेली ICU सुविधा, गंभीर मरीजों को मिल सकेगा उपचार !

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब जल्द ही गंभीर रोगों का उपचार PGI  की टेली ICU में उपलब्ध हो जायेगा । इसके लिए तैयारियां बढ़ा दी गयी है।साथ ही PGI  के टेली ICU  को अन्य  मेडिकल कॉलेजों की ICU  यूनिट से जोड़ा जाएगा। इससे दूसरे जनपदों के मेडिकल कॉलेज में भर्ती गंभीर मरीजों को अच्छा उपचार  मिल सकेगा।

PGI के डायरेक्टर  डॉ आरके धीमान ने बताया, राज्य के 6  मेडिकल कॉलेज के ICU  यूनिट PGI के टेली ICU से दिसंबर के पहले हफ्ते तक जुड़ जाएंगे। प्रथम  चरण में 6  मेडिकल कॉलेजों के तकरीबन  200 ICU  बेड PGI  से जुड़ेंगे, जिसमें 60 बेड PGI , 40 बेड गोरखपुर और 20-20 बेड दूसरे मेडिकल कॉलेज के होंगे। PGI की टेली ICU  से गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज झांसी और आगरा के मेडिकल कॉलेज जोड़े जाएंगे। जल्द ही 75 जिलों में इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा।

कोरोना महामारी की पहली लहर में PGI की टेली मेडिसिन सुविधा से दूसरे जनपदों के चिकित्सकों को कोविड के मरीजों का उपचार करने में काफी सहयोग मिला था। इस दौरान OPD  सेवाएं बंद होने पर सामान्य मरीजों को इस टेली मेडिसिन सुविधा से सीधे तौर पर जुड़ कर राहत मिली थी। सीएम ने पिछले वर्ष टेली मेडिसिन की प्रशंसा करते हुए इस सुविधा से दूसरे जनपदों के मेडिकल कॉलेजों के ICU  को PGI की टेली ICU  से जोड़ने के निर्देश भी दिए थे ताकि मरीजों को कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों के गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेजों में PGI जैसा उपचार  मिल सके।

लखनऊ में स्थित PGI  के विशेषज्ञों के दल  अब अन्य जनपदों में स्थापित मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी देंगे। बता दें कि इस सेवा के प्रारम्भ  होने से दूसरे जिले में वेंटिलेटर पर भर्ती मरीज, कठिन ऑपरेशन वाले रोगियों सहित  दूसरे गंभीर मरीजों पर PGI  के विशेषज्ञों की पैनी नजर रहेगी। PGI  को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत संचालित होने वाले टेली-ICU  का कमांड सेंटर बनाया गया है। यहां के विशेषज्ञ डॉक्टर कैमरे के सहयोग से गंभीर मरीजों को देखेंगे और इलाज की तकनीक बताएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles