Saturday, November 23, 2024

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में रात 10 बजे के बाद छात्रों की नो एंट्री, नियम तोड़ने पर लिया जाएगा एक्शन

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद हॉस्टल में छात्रों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये आदेश बीते दिनों छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद दिया गया है. अपने आदेश में विश्वविष्यालय प्रशासन ने कहा है कि अगर कोई भी छात्र इसका उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में बाहरी लोगों की एंट्री  पर भी रोक लगा दिया गया है.

पुलिस और छात्रों के बीच हुई थी झड़प 

दरअसल, बीते शुक्रवार की देर रात लगभग 1.30 बजे सुभाष छात्रावास से लगभग 15 से अधिक  छात्र चाय पीने जा रहे थे. पुलिस टीम ने छात्रों को रोक कर पूछताछ की. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई. हालांकि, छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने उन्हें अकारण पीटा है. इसके बाद सुभाष छात्रावास के साथ ही दूसरे हॉस्टल के सैकड़ों छात्र एकत्रित हो कर हसनगंज थाने पहुंच गए और वहां जमकर बवाल काटा था.

रात 10 बजे के बाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश वर्जित 

हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को किसी तरह से सीनियर अफसरों ने समझा-बूझा कर शांत कराया. जबकि इसी दौरान स्टूडेंट्स के दो ग्रुप आपस में भिड़ गए. मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने रात 10 बजे के बाद हॉस्टल के छात्रों के बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी है.

25 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश का ऐलान 

लखनऊ यूनिवर्सिटी में 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया गया है. कुलपति प्रोफेसर आलोक राय के आदेश पर यूनिवर्सिटी और सहयुक्त महाविद्यालय में शीतकालीन अवकाश को मंजूरी दे दी गई है. हाल ही के दिनों में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) सहयुक्त महाविद्यालयों ने शीतकालीन अवकाश की मांग उठाई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles