यूपी: 75 फीसदी जिलों का भूगर्भ जल खतरनाक, जल्द बूढ़े होते दिखेंगे लोग

उत्तर प्रदेश के लोग समय से पहले बूढ़े होते हुए दिखेंगे और इसका कारण है यहां के कई जिलों का पानी. दरअसल, लखनऊ के भूगर्भ जल में फ्लोराइड है, जिससे समय से पहले बूढ़ा होना, लंबे समय तक ये पानी पीने से लोगों में बालों का सफेद होना, हड्डियों का अकड़ना, जल्दी बुढ़ापा आना, झुकने पर कमर दर्द और दांत खराब होने जैसी परेशानियां हो जाएंगी. ये चौंकाने वाला खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के ACP ने पुलिस मुख्यालय से कूदकर की खुदकुशी

इन जगहों पर मिले फ्लोराइड के अंश

नगर निगम की रिसर्च में ये सामने आया कि यहां का पानी लोगों के लिए सही नहीं है. लखनऊ और आस-पास जिलों में रिसर्च जल निगम के असिस्टेंट रिसर्च अफसर मनोज कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, हरदोई और उन्नाव के पानी में फ्लोराइड के अंश मिले हैं. जो कि कई बीमारियों को पैदा करता है.

रिपोर्ट चिंता का विषय

हाल ही में शासन को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ समेत प्रदेशभर में जमीन के नीचे पहले तल पर मिलने वाला पानी उम्मीद से 30 साल पहले ही प्रदूषित हो चुका है. वहीं 75 फीसदी जिलों में दूसरे तल का पानी भी खराब हो चुका है.

ये भी पढ़ें: विवादित बयान भले दें, लेकिन 20 दिन के दौरे में तीन राज्यों में योगी ने खूब खींची भीड़

यही नहीं बल्कि लखनऊ समेत प्रदेश के दूसरे शहरी इलाकों के पानी में बैक्टीरिया की मात्रा भी ज्यादा है. ऐसे में ये रिपोर्ट बताती है कि राज्य के लोगों को कैसा पानी पीना पड़ रहा है और उससे उनकी सेहत पर कितना बुरा असर पड़ रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles