लखनऊ : योगी करेंगे कैशलेस हेल्थ स्कीम का उद्घाटन , 75 लाख लोगों को मिलेगा फायदा !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  दोपहर 12 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस हेल्थ  स्कीम का लोक भवन के ऑडिटोरियम से श्री गणेश  करेंगे। जिसके अंतर्गत राज्य के 22 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड मिलेगा जिसमे यूनिक नंबर दिया जाएगा। परिवार के अन्य लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।
यूपी  सरकार की कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने वेबसाइट sects.up.gov.in पर सरकारी कर्मियों और पेंशनरों का रजिस्ट्रेशन करना प्रारंभ कर दिया है। इस स्कीम से कुल 75 लाख लोग फायदा होगा ।
सरकार ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस उपचार की सुविधा देने का निर्णय लिया था । आज सरकार इसे लागू करने जा रही है। इस स्कीम के तहत आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में एक साल में एक कर्मचारी व पेंशनर्स को परिवार समेत कुल पांच लाख रुपये की कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई  जाएगी। राज्य में कुल 1900 प्राइवेट अस्पतालों में अभी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की सुविधा जारी है। वहीं सरकारी अस्पतालों में इन्हें असीमित कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाएगी।
योगी  सरकार की ओर से साल 2022-23 में कुल 100 करोड़ रुपये का बजट इस सुविधा को देने के लिए आवंटित किया गया है। बुधवार यानी बीते कल  इसकी पहली किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये की धनराशि जारी भी कर दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles