ludhiana court blast: लुधियाना कोर्ट बम धमाके का मास्टरमाइंड दिल्ली एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार

Ludhiana court blast

ludhiana court blast today: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दिसंबर 2021 में लुधियाना कोर्ट धमाके के मास्टरमाइंड और वांछित आतंकी हरप्रीत सिंह को मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर से आने के तुरंत बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया है। एजेंसी ने आज यानी 2 दिसंबर को इसकी जानकारी दी। 

इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के पाकिस्तान स्थित स्वयंभू मुखिया लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी आतंकी हरप्रीत रोडे दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के मास्टरमाइंड में से एक है। बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत और छः जख्मी हो गये थे। 

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर जनपद का निवासी हरप्रीत बृहस्पतिवार को मलेशिया से इंडिया आया. दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरते ही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने उसे अरेस्ट कर लिया। गौरतलब है कि, बम धमाका मामले में शुरुआत में पंजाब पुलिस ने 23 दिसंबर 2021 को मामला दर्ज किया था. बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस साल 1 जनवरी को इस केस में फिर से प्राथमिकी दर्ज की है। 

Previous articleगैंगेस्टर गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में धर- दबोचा गया, मूसे वाला हत्याकांड की ली थी जिम्मेदारी
Next articlemainpuri by-election: मैनपुरी में आज गरजेंगे सीएम योगी, इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय बंद करने के निर्देश