Amazon के फाउंडर से तलाक लेकर मैकेंजी बनी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला

नई दिल्‍ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी पत्नि मैकेंजी के तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके बाद ही मैकेंजी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई हैं. उनके हिस्से में Amazon के शेयर की 4 फीसदी हिस्‍सेदारी आई है. मौजूदा समय में इसकी वैल्यू 36.5 अरब डॉलर (2.52 लाख करोड़ रुपए) है. वहीं मैकेंजी को हिस्सा देने के बावजूद जेफ बेजोस 114 अरब डॉलर (7.87 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.
Amazon के फाउंडर
बता दें, इस समय दुनिया की सबसे अमीर तीन महिलाएं हैं लोरियर ग्रुप की फ्रेंकोइस मीयर्स जिनकी संपत्ति 53.7 अरब डॉलर हैं. दूसरे नंबर पर वॉलमार्ट की एलाइस वॉल्टन हैं जिनके पास 44.2 अरब डॉलर की संपत्ति है जबकि जैकलीन मार्स (मार्स, यूएस) की संपत्ति 37.1 अरब डॉलर है. वहीं चौथे नंबर पर 36.5 अरब डॉलर के साथ मैकेंजी
हैं.
हालांकि मैकेंजी को 4% शेयर देने के बाद भी जेफ बेजोस के पास Amazon के 12% शेयर बचे हैं. जिसके बाद उनके पास 114 अरब डॉलर (7.87 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है जिसकी नेटवर्थ के साथ वह दुनिया के सबसे बड़े अमीर बने हुए हैं. इस तलाक की प्रक्रिया में जेफ बेजोस को पत्‍नी मैकेंजी की वोटिंग राइट मिल गई है. इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी के किसी भी फैसले में पत्‍नी मैकेंजी का अब कोई दखल नहीं होगा.
वॉशिंगटन के कानून के मुताबिक, तलाक के समय पति-पत्नी द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को बराबर हिस्सों में बांटा जाता है. अगर ऐसा होता तो मैकंजी दुनिया की सबसे अमीर महिला बन सकती थीं. जबकि जेफ बेजोस दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर से चौथे नंबर पर आ जाते. लेकिन मैकेंजी ने ऐसा नहीं किया.
बता दें, जेफ बेजोस और मैकेंजी ने इस साल जनवरी में तलाक का ऐलान किया था. उस वक्त कयास लगाए गए कि मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. आपको बता दें कि मैकेंजी ने जेफ बेजोस के साथ साल 1994 में शादी की थी और अब उनके चार बच्चे हैं.
Previous articleगर्भवती महिलाएं व्रत रखते समय इस का जरूर ध्यान रखें
Next articleअब डॉक्टर बनना हुआ महंगा, देनी होगी दोगुनी फीस