Friday, April 4, 2025

भोपाल में अनलॉक के बीच जारी रहेगा 56 घंटे का कोरोना कर्फ्यू

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अनलॉक की तैयारियां पूरी हो गई है. भोपाल में पिछले 10 दिनों में कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसद से गिरकर तीन फीसद पर आ गई है. यानि 10 दिन में सात फीसद संक्रमण दर गिरी है.

ऐसे में भोपाल बाजारों की 25 फीसद दुकानें खोलकर अनलॉक किया जाएगा. वहीं निजी दफ्तर भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे. इस बीच सप्ताह में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक करीब 56 घंटे का कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा ताकि संक्रमण ज्यादा न फैले.

यह निर्णय रविवार को वल्लभ भवन में हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया है. इसके आदेश जल्द ही कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया जारी करेंगे.

आपको बतो दें, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 77 हजार 349 तक जा पहुंचा है. वहीं, 7 हजार 959 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक 7 लाख 38 बदार 491 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी 38 हजार 703 लोग अब भी एक्टिव हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles