मध्यप्रदेश में आज मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. जिसमें 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. वहीं इससे पहले आज सुबह में छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का गठन हुआ था. जिसमें 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. आपको बता दे, एमपी के सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस आलाकमान के साथ मंथन करने के बाद उनकी तरफ से तारीख का ऐलान किया था.
Chhattisgarh Governor Anandiben Patel administered oath to new state cabinet ministers in Raipur. #Chhattisgarh pic.twitter.com/kjM2Hcf0fU
— ANI (@ANI) December 25, 2018
मध्यप्रदेश में 28 मंत्रियों ने शपथ ली है. सबसे ज्यादा मालवा और निमाड़ के विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इन क्षेत्रों के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है.
दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. साथ ही दिग्विजय सिंह के करीबी जीतू पटवारी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
Madhya Pradesh: Jaivardhan Singh, son of Digvijaya Singh takes oath as minister in Bhopal. pic.twitter.com/R9jz5BiQiQ
— ANI (@ANI) December 25, 2018
मध्य प्रदेश में सज्जन वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली. सज्जन वर्मा सोनकच्छ सीट से विधायक चुने गए हैं. शाजापुर सीट से लगातरा पांचवी बार चुन गए विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने मंत्री पद की शपथ ली. दिग्विजय सिंह के करीबी डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले बाला बच्चन ने भी मंत्री पद की शपथ ली. साथ ही भोपाल उत्तर से विधायक आरिफ अकील भी मंत्री बने.
Madhya Pradesh: Vijayalaxmi Sadho, Sajjan Singh Verma and Hukum Singh Karada take oath as ministers in Bhopal. pic.twitter.com/nrSYa4cYBk
— ANI (@ANI) December 25, 2018