‘टीम कमलनाथ’ में दिग्विजय के बेटे समेत 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मध्यप्रदेश में आज मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. जिसमें 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. वहीं इससे पहले आज सुबह में छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का गठन हुआ था. जिसमें 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. आपको बता दे, एमपी के सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस आलाकमान के साथ मंथन करने के बाद उनकी तरफ से तारीख का ऐलान किया था.

मध्यप्रदेश में 28 मंत्रियों ने शपथ ली है. सबसे ज्यादा मालवा और निमाड़ के विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इन क्षेत्रों के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है.

दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. साथ ही दिग्विजय सिंह के करीबी जीतू पटवारी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

मध्य प्रदेश में सज्जन वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली. सज्जन वर्मा सोनकच्छ सीट से विधायक चुने गए हैं. शाजापुर सीट से लगातरा पांचवी बार चुन गए विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने मंत्री पद की शपथ ली. दिग्विजय सिंह के करीबी डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले बाला बच्चन ने भी मंत्री पद की शपथ ली. साथ ही भोपाल उत्तर से विधायक आरिफ अकील भी मंत्री बने.

माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 20 मंत्री मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं इससे पहले सोमवार को राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. वहीं अब सबकी नजरें एमपी पर लगी हुई है.

9 विधायकों ने ली शपथ

छत्तीसगढ़ में आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 9 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं इससे पहले सीएम भूपेश बघेल के अनुसार, मंत्रिमंडल की लिस्ट में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा गया है. वहीं सीएम की रेस में रहे कांग्रेस नेता चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे. वहीं सीएम बघेल ने कांग्रेस आलाकमान के साथ मंत्रियों के नाम पर चर्चा भी की.

एक-दो निर्दलीय विधायकों को मिल सकती है जगह

एमपी में राजभवन में मंगलवार दोपहर 3 बजे मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है, जिसके लिए निमंत्रण पत्र भी वितरित कर दिए गए हैं. एमपी कांग्रेस के एक प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, कमलनाथ पिछले 2 दिनों से दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रिमंडल में 1 या 2 निर्दलीय विधायकों को भी शामिल किया जा सकता है. वहीं कई नए चेहरों की संभावना भी बनी हुई है. वहीं राज्य में विधानसभा सक्ष 7 जनवरी से शुरू होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles