परिणाम आने से पहले ही कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना स्वागत की तैयारी

मध्यप्रदेश के चुनाव परिणाम मंगलवार को आऐंगे. लेकिन चुनावों के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस जश्न मनाने में जुट गई है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनाने को लेकर पोस्टर लगा दिए गए है. अगर राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो माना जा रहा है कि कमलनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

चुनाव आयोग मंगलवार को चुनावों के परिणामों की घोषणा करेंगा. तभी जाकर पता तल पाएगा कि मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. लेकिन सोमवार को ही कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा दिए गए है. इन पोस्टर में लिखा है, ‘कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का अभिनन्दन’.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज सुबह कहा कि एग्जिट पोल ज्योतिषि नहीं है. उन्होंने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 140 सीटे जीतेंगी.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस बीते 15 सालों से सत्ता से बाहर है. कांग्रेस को इस बार उम्मीद है कि वो सत्ता में वापस आएगी. बीजेपी राज्य में 15 साल से सत्ता में काबिज है. लेकिन यह पोस्टर इस बात की ओर इशारा करती है कि कांग्रेस अपनी वापसी तय मानकर चल रही है. साथ ही जानकारी भी मिली है कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसको कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी इसके लिए भी अभी से ही मथन चल रहा है.

 

Previous article8500 उम्मीदवार और 1.74 लाख EVM, काउंटडाउन शुरू- सबसे तेज और सटीक नतीजे कल सुबह 8 बजे से
Next articleUPTET Result 2018: कल जारी हो सकता है उच्च प्राथमिक स्तर का रिजल्ट