बुरहानपुर: विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत 180 बुरहानपुर और 179 नेपानगर अभ्यार्थियों के खर्च लेखों की जांच चुनाव आयोग द्वारा पदस्थ खर्च प्रेक्षक सत्ननारायण काबरा और उनकी टीम द्वारा की जा रही है. ये जांच लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बुरहानपुर में स्थित कार्यालय में की जा रही है. जहां 17 से 21 नवंबर तक बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के खर्चो के लेखों की पहली और दूसरी जांच हो चुकी है, तो वहीं 26 नवंबर को तीसरी और आखिरी जांच की जाएगी.
अब तक इतनी राशि की गई खर्च
अब तक की जांच में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 के अभ्यर्थी अर्चना चिटनीस (बीजेपी द्वारा 5,24,64 रुपये), रविद्र सुका महाजन (कांग्रेस द्वारा 3,11,822 रुपये), मनोज पवार (बीएसपी द्वारा 1,9,299 रुपये), आशीष शर्मा (शिवसेना द्वारा 28,707.60 रुपये), ठाकुर सुरेन्द्रसिंह (निर्दलीय द्वारा 1,68,492 रुपये) स्वामी पुष्करानंद महाराज (निर्दलीय द्वारा 43,500) शेख शरीफ (निर्दलीय द्वारा 28,300 रुपये), शौकत अली (निर्दलीय द्वारा 22 हजार 20 रुपये), विजय शाह (निर्दलीय द्वारा 17,394.32 रुपये) की राशि खर्च की गई है.
वहीं नेपानगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179 के अभ्यार्थियों को लेखों की पहली और दूसरी जांच 19 और 22 नवंबर को की जा चुकी है. वहीं तीसरी जांच 27 नवंबर को की जानी है. 179 नेपानगर में कांग्रेस की अभ्यर्थी श्रीमती सुमित्रा देवी की की गई जांच में सामने आया कि उनकी तरफ से 21 नवंबर तक 6,98,260 रुपये का खर्च किया गया है. बाकी जांच अभी जारी है. चुनाव के लिए खर्च करने की अधिकतम राशि 28 लाख रुपये निर्धारित की गई है.