कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही किसानों का कर्ज किया माफ

कांग्रेस से मध्यप्रदेश अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ के सीएम पर की शपथ लेने के बाद ही किसानों को राहत दी है. कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही किसानों की कर्ज माफी वाली फाइल पर साइन कर दिए है. राजसत्ता एक्सप्रेस ने पहले ही बता दिया था कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना वादा निभाेंगे और किसानों का कर्जा माफ कर देंगे.

 बड़ी ख़बरः शपथ लेने के साथ ही किसानों का कर्ज माफ कर सकते हैं कमलनाथ!

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव की शुरूआत में ही कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी हर रैली में कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा.

अभी प्रदेश के किसानों पर 70 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. इसमें 41 लाख किसानों के पास 56 हजार करोड़ का कर्ज है. किसानों ने यह कर्ज सहकारी बैंक, राष्ट्रीय बैंक, निजी बैंक और ग्रामिण बैंकों से लिया है.

Previous articleकोहली और पेन में हुई बहस, अंपायर ने दी चेतावनी
Next articleराहुल की बढ़ी टेंशन, शपथ ग्रहण में सामने आई तीसरे मोर्चे की तस्वीर