Friday, April 4, 2025

मध्यप्रदेश के कानून मंत्री का बयान, कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

मध्यप्रदेश में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापस आई है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काफी माथा पच्ची करने के बाद मंत्रियों के विभाग को बांटवारा कर दिया गया है.

वहीं प्रदेश के नए कानून मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमें वापस होंगे. कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज राजनीतिक केस वापस लिए जाएंगे.

पीसी शर्मा ने कहा कि, वो मुख्यमंत्री को इसके संबंध में एक प्रपोजल जल्द ही भेजेंगे. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के शासन काल में जो गलत हो रहा था उसका उन्होंने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि, उनके ऊपर भी मुकदमें दर्ज है, उनके कैबिनेट मंत्रियों पर भी मुकदमें दर्ज है. क्योंकि राज्य में अब कानून व्यवस्था कायम है. इसलिए यह सभी केस वापस लिए जाएंगे.

ये भी पढ़े- शेल्टर होम : सजा के नाम पर बच्चियों के प्राइवेट पार्ट्स में डाला जाता था मिर्च पाउडर

ये भी पढ़े- पीएम मोदी की विदेश यात्रा मनमोहन से ज्यादा, लेकिन ‘खर्च’ फिर भी कम

ये भी पढ़े- अकेले मनमोहन ही नहीं, ये 7 पीएम भी थे ‘एक्सीडेंटल’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles