धार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक तो पाकिस्तान में हुई है लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है. देश कह रहा है आतंकवाद हटाओ वो कह रहे हैं मोदी को हटाओ. देश कह रहा है गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाओ वो कह रहे हैं मोदी हटाओ. देश कह रहा है मज़बूत भारत बनाओ वो कह रहे हैं मजबूर सरकार बनाओ.
‘आयुष्मान भारत योजना’ हमने लागू की
मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हर गरीब परिवार को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की योजना हमारी सरकार ने बनाई. देश के इतिहास में गरीब परिवारों को अपना शौचालय देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान हमने शुरू किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना हमारी सरकार ने लागू की है.
अंतर्राष्ट्रीय महा-मिलावट एक सुर में राग अलाप रही
मोदी ने कहा कि आज जब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में देश एक हो रहा है तब ये लोग देश को भ्रमित कर इस लड़ाई को कमजोर करना चाहते है. कोई सबूत मांगने लगा, तो कोई आतंकियों की लाशों की संख्या पूछने लगा और तो और ये लोग पाकिस्तान को ही शांति का दूत बताने लगे. आपने देखा होगा कि यह अंतर्राष्ट्रीय महा-मिलावट एक सुर में राग अलाप रही है.
दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,’जिस पार्टी ने सबसे लंबे समय तक देश पर शासन किया, जिस पार्टी के नेताओं ने हमारी पराक्रमी सेना के हाथ बांधकर रखे, उसके नेता अब हमारे वीर जवानों के सामर्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं. इसमें भी मध्य प्रदेश के एक नेता बहुत आगे नजर आ रहे हैं. इन महाशय ने पुलवामा हमले को दुर्घटना करार दिया है यानी एक हादसा जो बस हो गया.’ मोदी ने कहा यह उनकी मानसिकता है, वह वही व्यक्ति हैं जिसने 26/11 के दौरान पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी.
उन्होंने कहा, भारत ने अब आतंकियों और उनके सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई चारा नहीं है. अगर वो फिर भी नहीं सुधरेंगे, तो फिर क्या किया जाएगा ये भी उनको बता दिया गया है.