चेन्नई, 14 अगस्त: मद्रास हाईकोर्ट ने बुधवार को तमिलनाडु के एंटी स्टारलाइट प्रोटेस्ट के दौरान हुई गोलीबारी की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. वहीं कोर्ट के आदेश पर टिप्पणी करते हुए कहा तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जय कुमार ने कहा है कि कोर्ट ने आदेश दे दिया है, इस पर सरकार बैठक करेगी और फिर कोई फैसला लेगी.
Anti-Sterlite protests in #Thoothukudi: Madras High court orders CBI inquiry into police firing during the protests held on May 22. The police firing had claimed 13 lives. #TamilNadu
— ANI (@ANI) August 14, 2018
बता दें कि 22 मई को तमिलनाडु के थूथुकुडी में एक स्टारलाइट प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां चला दी थी जिसमें 13 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना से तमिलनाडु सरकार की काफी आलोचना हुई थी और मद्रास हाईकोर्ट ने प्लांट को बंद करने के आदेश भी दे दिए थे.