Thursday, April 3, 2025

माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर का आरोप तय,मऊ की एमपी -एमएलए कोर्ट में थी आज पेशी

गैंगस्टर एक्ट के केस में उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मऊ पूर्व एमएलए बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी आज मऊ अदालत में हुई। स्पेशल जज MP-MLA अदालत दिनेश कुमार चौरसिया ने गैंगस्टर के केस में  माफिया मुख्तार अंसारी सहित चार अन्य पर आरोप तय कर दिया। वहीं, इस केस में गवाही के लिए 30 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है।

पूर्व विधायक के वकील दारोगा सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा का हवाला देते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराए जाने की अपील की थी। इस प्रार्थना पत्र को स्पेशल जज एमपी -एमएलए ने स्वीकार किया। अग्रिम आदेश तक  गैंगस्टर मुख्तार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी करने का आदेश दिया।

कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की टीम मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल से मऊ कोर्ट पहुंची। मऊ अदालत छावनी में बदल गई थी। बीती सुनवाई में अदालत ने पूर्व विधायक  को व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया था । न्यायालय  से बाहर निकलने के बाद  माफिया  अंसारी की किसी बात नहीं हो सकी। पत्रकारों को दूर रखा गया। हालांकि मीडिया को देखकर मुख्तार ने मुस्कुराते हुए कहा कि बोलने की मनाही है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles