माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी हुए अरेस्ट, प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 9 घंटे तक किए सवाल – जवाब

UP News: यूपी के माफिया नेता मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने अरेस्ट कर लिया है. वह लंबे वक्त से नौ दो ग्यारह थे. लगभग नौ घंटे तक सवाल -जवाब के पश्चात प्रवर्तन निदेशालय ने मऊ सदर से एमएलए अब्बास अंसारी को अरेस्ट किया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज के कालविन हॉस्पिटल  में प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस दल ने देर  रात  लगभग12 बजे विधायक अब्बास अंसारी का मेडिकल कराया. इसके पश्चात  उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय ले जाया गया.  उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. वित्तीय अनियमितता के एक केस मुख्तार अंसारी पर दर्ज मुकदमे में आरोपी अब्बास अंसारी को जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था.

जांच में मऊ विधायक ने जांच एजेंसी के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके.अब्बास अपनी प्रापर्टी और उसके अर्जित करने के श्रोतों को लेकर भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. आधी रात प्रवर्तन निदेशय की टीम ने अब्बास अंसारी के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया. अब्बास के गाड़ी चालक रवि प्रकाश शर्मा से भी जांच एजेंसी ने तकरीबन एक घंटे तक सवाल जवाब किया. इसके पश्चात लाइसेंस और पहचान पत्र  देखने के पश्चात  उसे छोड़ दिया गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles