महाबलीपुरम: पीएम मोदी ने खुद उठाया कचरा, देखें वीडियो

स्वच्छ भारत अभियान की नीव रखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुबह महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। पीएम मोदी ने खुद इसमें योगदान दिया। अपने ममल्लापुरम दौरे के दौरान मोदी ने वहां के एक बीच की साफ-सफाई की। पीएम ने खुद इसका विडियो ट्वीट कर जानकारी दी। विडियो में मोदी बीच पर फैला कचरा उठाकर एकत्र करते दिख रहे हैं।

चेन्नै के ममल्लापुरम में शनिवार सुबह पीएम मोदी ने समुद्र तट पर प्लॉगिंग की

पीएम ने खुद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। विडियो के साथ मोदी ने लिखा, ‘आज सुबह ममल्लापुरम के बीच पर साफ-सफाई की। यह काम करीब आधे घंटे किया। अपनी तरफ से एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को दिया, जो होटल स्टाफ का एक हिस्सा हैं।’ मोदी ने आगे लिखा, ‘चलिए यह पक्का करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे। यह पक्का करते हैं कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे।’

आपको बतादें कि, चीनी राष्ट्रपति दो दिन के भारत दौरे पर हैं। पीएम मोदी महाबलीपुरम चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करने के लिए गए हैं। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच शुक्रवार शाम को मीटिंग हुई थी। पीएम मोदी ने शुक्रवार को जिनपिंग को चेन्नई से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध मूर्तिकला शहर महाबलीपुरम में तीन महत्वपूर्ण स्मारकों की वास्तुकला और महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

शी चिनफिंग के साथ PM की मंदिर में मुलाकात

इस दौरान मोदी पारंपरिक तमिल परिधान सफेद धोती, आधी बांह की सफेद कमीज के साथ ही अंगोछा कंधे पर रखे नजर आए। पीएम मोदी ने दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए महाबलीपुरम पहुंचे शी का स्वागत किया। इस दौरान शी सफेद कमीज और काली पतलून पहने हुए थे। रात को मोदी और चिनफिंग ने डिनर पर करीब ढाई घंटे तक चर्चा की थी।

Image result for नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात खत्म

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles