स्वच्छ भारत अभियान की नीव रखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुबह महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। पीएम मोदी ने खुद इसमें योगदान दिया। अपने ममल्लापुरम दौरे के दौरान मोदी ने वहां के एक बीच की साफ-सफाई की। पीएम ने खुद इसका विडियो ट्वीट कर जानकारी दी। विडियो में मोदी बीच पर फैला कचरा उठाकर एकत्र करते दिख रहे हैं।
पीएम ने खुद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। विडियो के साथ मोदी ने लिखा, ‘आज सुबह ममल्लापुरम के बीच पर साफ-सफाई की। यह काम करीब आधे घंटे किया। अपनी तरफ से एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को दिया, जो होटल स्टाफ का एक हिस्सा हैं।’ मोदी ने आगे लिखा, ‘चलिए यह पक्का करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे। यह पक्का करते हैं कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे।’
पीएम मोदी ने ममल्लापुरम बीच की सफाई से की दिन की शुरुआत, जॉगिंग करते हुए कचरा उठाया। देखें विडियो…. (विडियो- पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से)https://t.co/gLtgMmef0H #Mamallapuram #NarendraModi #Plogging pic.twitter.com/oeVXgclcuR
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) October 12, 2019
आपको बतादें कि, चीनी राष्ट्रपति दो दिन के भारत दौरे पर हैं। पीएम मोदी महाबलीपुरम चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करने के लिए गए हैं। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच शुक्रवार शाम को मीटिंग हुई थी। पीएम मोदी ने शुक्रवार को जिनपिंग को चेन्नई से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध मूर्तिकला शहर महाबलीपुरम में तीन महत्वपूर्ण स्मारकों की वास्तुकला और महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान मोदी पारंपरिक तमिल परिधान सफेद धोती, आधी बांह की सफेद कमीज के साथ ही अंगोछा कंधे पर रखे नजर आए। पीएम मोदी ने दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए महाबलीपुरम पहुंचे शी का स्वागत किया। इस दौरान शी सफेद कमीज और काली पतलून पहने हुए थे। रात को मोदी और चिनफिंग ने डिनर पर करीब ढाई घंटे तक चर्चा की थी।