लॉकडाउन में लोग घरों में मनोरंजन के लिए रामायण और महाभारत देख रहे हैं। डीडी नेशनल के सबसे पुराने शो को बनाते वक्त कई ऐसी गलतियां हुई हैं, जिन्हें लोग आसानी से पकड़ ले रहे हैं। इन गल्तियों का वीडियो बनाकर टिकटॉक पर शेयर कर मजे ले रहे हैं। अभी हाल में महाभारत से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुर्दा सैनिक अचानक सर उठाकर इधर-उधर देखने लगता है।
ये वीडियो टिक टॉक पर धमाल मचा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बहुत गंभीर सीन चल रहा है और पीछे बैकग्राउंड में बहुत सारे सैनिक मरने की एक्टिंग कर रहे हैं। कैमरे के सामने एक सैनिक लेटा है और धीरे से ऊपर देखने लगता है फिर जैसे ही उसे पता चलता है कि कैमरा चालू है और शूटिंग जारी है तो वो तुरंत वापस लेट जाता है। ये घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे दर्शकों ने देखा और फिर इसका मजाक बनना शुरू कर दिया।
@actmukeshkhanna #Mahabharat The soldier moves his head to check his helmet even after he is dead…. pic.twitter.com/mHkyERBDLg
— Sandip Agarwal (@sandee2k2) May 6, 2020
एक टिक टॉक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महाभारत का मुर्दा जीवित हो गया. शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई…’ इस वीडियो के 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 90 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा कमेंट्स इसपर आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई शूटिंग चल रही है, थोड़ी देर लेट जा…’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमने गलती ढूंढने में देरी कर दी।’