ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने 29 सितंबर से अपनी फेस्टिवल सेल की शुरुआत कर दी है। इन दोनों कंपनियों की सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। हालांकि अमेज़न ने दावा किया है कि इस बार सेल की सबसे बड़ी ओपनिंग हुई है। इन त्योहारी सेल में अमेज़न-फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन्स की जबरदस्त बिक्री कर रही हैं। अमेज़न ने कहा है कि, उसने शनिवार को बिक्री शुरू होने के महज 36 घंटे के अंदर 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेच लिए हैं। न सिर्फ ऐमेजॉन, बल्कि फ्लिपकार्ट ने भी यह दावा किया है कि, इस साल बिक्री के पहले दिन पिछले साल की तुलना में दो गुना स्मार्टफोन बिके हैं। इन दोनों कंपनियों ने यह नहीं बताया है कि सेल के पहले दिन कमाई कितनी हुई। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार प्रोडक्ट की डिमांड कम होगी, मगर ये कंपनियां अपनी सेल को लेकर पॉजिटिव हैं।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेज़न ग्लोबल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारत के प्रमुख अमित अग्रवाल ने बताया कि, सेल के ओपेनिंग के दिन ग्राहक और सेलर्स ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने साइन अप किया है। और ये अमज़न.इन के लिए सबसे बड़ा ओपेनिंग डे बन गया। उन्होंने बताया कि हमारे 91% ग्राहक टियर 2 और टियर 3 कस्बों के हैं। ये लोग आमतौर पर फैशन और स्मार्टफोन कैटेगरी के लिए आते हैं। के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है।’
इस बार ऐमेजॉन प्राइम के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने साइन अप किया है और कस्टमर एंड रिटेलर पार्टिसिपेशन भी शानदार रहा है. अमेज़न के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है।’
दिलचस्प बात ये है कि, कंपनी दावा कर रही है कि ज्यादातर लोग ऐमेजॉन के हिंदी प्लेटफॉर्म से आ रहे हैं। आपको बता दें कि इसी साल ऐमेजॉन ने अपने ई-कॉमर्स के बिजनेस के लिए हिंदी यूजर इंटरफेस लाया है।
अमित अग्रवाल ने बताया कि बाकी दिनों के मुकाबले, ग्रेट इंडियन सेल में फैशन कैटेगरी में 5 गुना (5x), ब्युटी में 7 गुना (7x) और ग्रासेरीज़ में 3.5 गुना (3.5x) की बढ़ोतरी हुई।