महादेव बेटिंग ऐप समेत 22 ऐप्स पर केंद्र ने लगाया बैन, सीएम बघेल ने कहा – ‘केंद्र को अब आया होश’

आइटी मंत्रालय ने रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के बाद महादेव सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने महादेव बुक ऑनलाइन और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 सट्टेबाजी ऐप्स व वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश दिए है।

ईडी की सिफारिश के बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 69 के तहत यह आदेश जारी किया गया। आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास धारा 69 आईटी अधिनियम के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने का अधिकार है। मगर, उन्होंने ऐसा नहीं किया। ED की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है। महादेव बुक के मालिकों को अगस्त में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।

सीएम बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘आख़िरकार केंद्र सरकार को होश आया और उसने ‘महादेव ऐप’ पर बैन लगाने का फ़ैसला किया। मैं कई महीनों से सवाल पूछ रहा हूं कि सट्टा खिलाने वाले इस ऐप पर केंद्र सरकार बंद क्यों नहीं रही है। मैंने तो यहां तक कहा था कि शायद 28 प्रतिशत जीएसटी के लालच में प्रतिबंध नहीं लग रहा है या फिर भाजपा का ऐप संचालकों से लेन-देन हो गया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘आश्चर्य है कि ईडी महीनों से इस मामले की जांच कर रही है और फिर भी ऐप का संचालन लगातार होता रहा। अब केंद्र सरकार को होश आ ही गया है तो अच्छा है कि इस ऐप के संचालकों को भी दुबई से यथाशीघ्र गिरफ़्तार कर भारत लाया जाए. छत्तीसगढ़ पुलिस ने ही सबसे पहले उनके ख़िलाफ़ लुक-आउट नोटिस जारी किया था। उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस भी रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहेगी क्योंकि यहां तो सबसे पहले उनके ख़िलाफ़ मामले दर्ज हुए हैं।

गौरतलब है कि महादेव ऐप के मामले में ईडी ने 197 पेज की चार्जशीट पेश की थी। इसमें 8800 पेजों के दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया था कि यह 6000 करोड़ से अधिक का घोटाला हो सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles