मुंबई बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, 700 यात्रियों के बचाव में जुटी नौसेना और एनडीआरएफ़

Mahalaxmi express
Mahalaxmi express

मुंबई मे बाढ़ को असर ट्रेने की आवाजाही पर भी हो रहा है। महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के चलते बदलापुर के पास महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन पानी में फंस गई है। इस ट्रेन में 700 लोग फंसे हुए हैं। बड़े पैमाने पर बचाव कार्य किया जा रहा है। फंसे हुए लोगों को बचाने में एनडीआरएफ के साथ अब भारतीय नौसेना भी शामिल हो गई है। अभी तक 117 महिला और बच्चों को ट्रेन से निकालकर सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

नौसेना के आठ बाढ़ बचाव दल जिसमें तीन गोताखोर दल शामिल हैं, नौकाओं और लाइफ जैकेट जैसी बचाव सामग्री के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव राहत में गोताखोरों के साथ एक सीकिंग हेलीकाप्टर भी भेजा गया है। रेलवे की तरफ से ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को बिस्किट और पीने का पानी बांटा जा रहा है।

रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है जहां ट्रेन पानी में फंसी है। सूचना और जनसंपर्क के महानिदेशक बृजेश सिंह ने कहा कि बचाव के लिए तीन नौकाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह ट्रेन में ही रहें।

Previous articleजम्मू-कश्मीर:मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया
Next articleकर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार का जेडीएस बाहर से समर्थन देगी जेडीएस