महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि

नई दिल्ली। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद दोपहर में 12 बजे उनको (Mahant Narendra Giri) भू-समाधि दी जाएगी। गौरतलब है कि प्रयागराज के बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि का शव संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे से लटका मिला था लेकिन अब इस मामले की जांच तेज से की जा रही है। इस मामले को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं।

लाइव अपडेट:

  • त्रिवेणी संगम पर नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को स्नान कराए जाने के बाद मठ में भू समाधि दी जाएगी। पंचक के बावजूद मठ में भू समाधि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
  • पूरी हो गई भू-समाधि की तैयारी
  • महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महंत नरेंद्र गिरि की दम घुटने से मौत की पुष्टि की गई है। कुछ ही देर में उन्हें भू समाधि दी जाएगी। शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि दम घुटने से ही उनकी मौत हुई है।
  • महंत नरेंद्र गिरि की मौत केउन्हें विदाई दी जानी है। ऐसे में उनके लिए भू-समाधि के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इसके साथ ही आनंद गिरि, आद्या तिवारी और अन्य आरोपियों से पुलिस की पूछताछ भी जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles