Maharashtra Accident News: नासिक-शिरडी हाईवे पर भीषण बस हादसा, 10 यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र के नासिक-शिरडी हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में 10 लोगों की जान गई है जबकि कई अन्य जख्मी हो गए।

जानकारी के अनुसार, नासिक-शिरडी हाईवे पर पथारे के पास श्रद्धालुओं से भरी बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। नासिक पुलिस के अनुसार, साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की जान चली गई हैऔर कई अन्य घायल हो गए।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिर्डी हाईवे पर हुए बस एक्सीडेंट में लोगों की मौत पर शोक जाहिर किया है, मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिंदे ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

एक्सीडेंट मे 25 से 30 यात्रियों के जख्मी होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, सिन्नार से शिरडी हाईवे पर पथारे गांव के निकट बस दुर्घटन की शिकार हुई। बस का एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles