मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 23 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के साथ अब तक पार्टी ने कुल 71 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे की तैयारी
महाराष्ट्र में चुनावी माहौल गर्म है, और महागठबंधन महाविकास अघाड़ी के तहत सीट बंटवारे की प्रक्रिया को सुलझा लिया गया है। कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में कई नए चेहरों को शामिल किया है, जिससे पार्टी की चुनावी रणनीति को मजबूती मिल सकती है।
इस सूची में भुसावल (एससी) से राजेश मानवटकर, जलगांव (जामोद) से स्वाति संदीप वाकेकर, अकोट से महेश गंगे, वर्धा से शेखर प्रमोद बाबू शेंडे, और सावनेर से अनुजा सुनील केदार जैसे उम्मीदवार शामिल हैं। इसके साथ ही नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव, कामठी से सुरेश यादवराव भोयर और भंडारा (एससी) से पूजा ठवकर का नाम भी शामिल किया गया है।
कांग्रेस की चुनावी रणनीति
कांग्रेस ने पहले ही 48 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। अब, दूसरी लिस्ट के माध्यम से पार्टी ने 23 नए नामों को जोड़कर अपने उम्मीदवारों की संख्या 71 तक पहुंचा दी है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह 85-85 फॉर्मूले के तहत कुल 85 उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी, जिसके लिए उसे अब केवल 14 और नामों की घोषणा करनी है।
महाविकास अघाड़ी में शामिल प्रमुख पार्टियों—कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी)—ने विधानसभा चुनाव में सहयोग से 85-85 उम्मीदवारों को खड़ा करने का निर्णय लिया है।
निर्वाचन की तारीखें
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। वर्तमान में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार प्रदेश में सत्ता में है, और सभी दल चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस के नए उम्मीदवारों की सूची से यह स्पष्ट है कि पार्टी अपनी चुनावी जमीन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में यह देखना होगा कि ये नए चेहरे और उनकी चुनावी रणनीति कितनी सफल साबित होती है।