महाराष्ट्र पंचायत इलेक्शन के परिणामों में प्रदेश में सत्ता काबिज शिंदे-बीजेपी एलायस ने बड़ी जीत का दावा किया है। महाराष्ट्र बीजेपी प्रेसिडेंट चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इसके साथ ही शिंदे-भाजपा सरकार पर मुहर लगा दी है। उन्होंने दावा किया कि 50 प्रतिशत से अधिक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने इस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है .
बीजेपी नेता बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र के 16 जनपदों की 547 ग्राम पंचायतों के चुनाव रविवार को हुए थे। इनमें 76 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई । सोमवार को मतों की गिनती हुई। हालांकि, ये इलेक्शन दलीय आधार पर नहीं हुए थे, परंतु विजय के बाद 50 प्रतिशत से अधिक सरपंचों ने हमारी गठबंधन सरकार को अपना समर्थन दिया।
ग्राम पंचायत के अतिरिक्त सरपंच के भी सीधे चुनाव हुए थे। बावनकुले ने बताया कि सरपंच के चुनाव में 259 पदों पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन वाली शिवसेना समर्थित 40 सरपंच चुने गए। इस प्रकार 50 प्रतिशत से अधिक सरपंच सत्ता काबिज गठबंधन के निर्वाचित हुए।