महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने इस बजट में कई अहम घोषणाएं की हैं। सबसे खास बात यह रही कि सरकार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के लिए बजट बढ़ाकर 36 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। हालांकि, इस बात पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है कि योजना के तहत दी जाने वाली राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कब की जाएगी। चुनाव के दौरान सरकार ने महिलाओं से 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
इसके अलावा, सरकार ने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश के आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इस फैसले को शिवाजी प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है।
लाडकी बहिन योजना के लिए 36 हजार करोड़, लेकिन 2100 रुपये कब?
अजित पवार ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना के तहत जुलाई 2024 से अब तक 2 करोड़ 53 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है। इस योजना पर 33,232 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और 2025-26 के लिए इसे बढ़ाकर 36,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
हालांकि, सरकार ने यह साफ नहीं किया कि क्या योजना के तहत मिलने वाली 1500 रुपये की राशि को 2100 रुपये किया जाएगा या नहीं। विधानसभा चुनावों के दौरान महायुति सरकार ने यह वादा किया था, लेकिन इस पर अब भी संशय बना हुआ है।
आगरा में बनेगा छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक
शिवाजी महाराज के आगरा किले से निकलने की कहानी भारतीय इतिहास का एक प्रेरणादायक अध्याय है। इसे यादगार बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने अब आगरा में एक भव्य शिवाजी स्मारक बनाने का फैसला लिया है।
👉 इस स्मारक का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जाएगा। 👉 यह शिवाजी महाराज के संघर्ष और पराक्रम की गाथा को दर्शाएगा। 👉 इसमें अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को शिवाजी के वीर चरित्र से परिचित कराया जा सके।
इसके अलावा, पुणे के अंबेगांव में ‘शिवश्रुति प्रोजेक्ट’ के तहत चार चरणों में एक बड़ा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें से दो चरण पूरे हो चुके हैं और शेष दो चरणों को पूरा करने के लिए सरकार 50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड देने जा रही है।
महाराष्ट्र की नई औद्योगिक नीति – 40 लाख करोड़ का निवेश, 50 लाख नौकरियां
अजित पवार ने बजट पेश करते हुए बताया कि महाराष्ट्र की नई औद्योगिक नीति के तहत 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इस नीति के तहत 50 लाख नई नौकरियां पैदा करने की योजना है।
इसके अलावा, मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों को 2047 तक 1.5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
शिरडी एयरपोर्ट पर अब रात में भी उतरेंगे विमान
अजित पवार ने अपने बजट भाषण में यह भी ऐलान किया कि जल्द ही शिरडी एयरपोर्ट पर रात में भी विमानों की लैंडिंग शुरू हो जाएगी। साथ ही, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगले महीने से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू होने जा रहा है।
इसके अलावा, सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नवी मुंबई एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।
अगले साल 24 लाख और ‘लखपति दीदी’ तैयार होंगी
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ‘लखपति दीदी’ योजना पर भी तेजी से काम कर रही है। अभी तक इस योजना के तहत 22 लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, और अगले साल तक सरकार का लक्ष्य 24 लाख और महिलाओं को इस योजना में जोड़ने का है।
महाराष्ट्र में सोलर एनर्जी को बढ़ावा, 1.5 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री सूर्य घर विद्युत योजना के तहत महाराष्ट्र में अब तक 500 मेगावाट क्षमता के रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं। इससे 1 लाख 30 हजार उपभोक्ताओं को 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी दी गई है।
अब सरकार ने 0 से 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले 1.5 करोड़ उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर पावर सेट लगाने पर सब्सिडी देने का फैसला किया है। इससे 70% उपभोक्ताओं के बिजली बिल धीरे-धीरे शून्य हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना – 4.42 लाख नए घर बनेंगे
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-1 के तहत महाराष्ट्र में अब तक 4,42,748 घरों की मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 2,08,304 घर बनकर तैयार हो चुके हैं। बाकी बचे घर 31 दिसंबर 2025 तक तैयार कर दिए जाएंगे।
इसके अलावा, पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत अगले 5 साल में 5 लाख नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार 8,100 करोड़ रुपये का बजट जारी कर चुकी है।