महाराष्ट्र पर छाया है ताउते चक्रवात का संकट, छुट्टी पर राज्य के DGP, वे दर रडार भी नहीं कर रहा काम

Cyclone Tauktae: चक्रवात के बीच छुट्टी पर महाराष्ट्र के डीजीपी, वेदर रडार भी नहीं कर रहा काम

नई दिल्ली।  महाराष्ट्र पर छाए ताउते चक्रवात के संकट काल में महाराष्ट्र के डीजीपी छुट्टी पर हैं. महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे मुम्बई में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि वो छुट्टी लेकर चंडीगढ़ गए हैं. संजय पांडे के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी संबंधित विभाग को दी थी. आधिकारिक तौर पर छुट्टी मिलने के बाद ही वो मुंबई से बाहर गए हैं.

वहीं, दूसरी ओर मुंबई मौसम विभाग का डीडब्ल्यूआर (डूप्लर वेदर रडार) काम नहीं कर रहा है. पिछले साल भी चक्रवात के समय राडार ने काम करना बंद कर दिया था. आईएमडी अधिकारी इस पर फिलहाल के समय टिप्पणी करने को तैयार नहीं हैं और रडार फिर से कब काम करेगा, इसपर भी कुछ कह नहीं पा रहे हैं.

बता दें कि ताउते तूफान का कहर बरकरार है. मुंबई के तट से टकराने के बाद अब तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए सूरत एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान अपना सबसे ज्यादा कहर गुजरात में बरपाएगा. फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और हालात पर पैनी नज़र रखी जा रही है.

Previous articleदिल्ली हाई कोर्ट ने सभी दवा स्वास्थ्य विभाग को सौंपने का दिया आदेश, कहा- जमाखोरी करना गलत
Next articleनारदा स्टिंग केस में TMC के नेता हुए गिरफ्तार, CBI दफ्तर के बाहर हंगामा