Thursday, April 3, 2025

महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ये जानकारी दी है. पवार ने कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे एक कैबिनेट सहयोगी धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना संक्रमित पाए जाने ते बाद धनंजय मुंडे पुणे स्थित अपने घर में वे क्वारंटाइन हैं. ये तीसरी बार है जब धनंजय मुंडे कोविड-19 की चपेट में आए हैं. नागपुर में विधानसभा अधिवेशन के दौरान हुई कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया है.

धनंजय मुंडे खांसी से पीड़ित थे जिसके बाद उन्होंने नागपुर सम्मेलन के बाद कोरोना टेस्ट कराया. उनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. मुंडे फिलहाल पुणे स्थित अपने घर में आइसोलेशन में हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है. धनंजय मुंडे पहले भी 2 बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles