Maharashtra News: पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के घर ED की रेड, भ्रष्टाचार का मामला

Maharashtra News: पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के घर ED की रेड, भ्रष्टाचार का मामला

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मिनिस्टर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ के घऱ बुधवार यानी 11 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, मामला चीनी मिल में भ्रष्टाचार से संबंधित बताया जा रहा है। फिलहाल, पूर्व मंत्री के कई प्रतिष्ठानों पर रेड चल रही है।

प्रवर्तन निदेशालय की रेड को लेकर पूर्व मंत्री का स्टेटमेंट सामने आया है। हसन मुश्रीफ ने कहा कि आज सुबह ईडी ने मेरे घर, मेरी बेटी के घर और मेरे रिश्तेदारों के घर पर रेड डाली है। मैं अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और सरकारी कर्मचारियों को अपना काम करने दें।

हसन ने ये भी बताया कि लगभग डेढ़ साल पूर्व भी उनके प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई थी। उन्होंने कहा कि रेड 1.5 साल पहले भी मारी गई थी और मैंने एजेंसी को सारी जानकारी दी थी, पता नहीं फिर से छापे क्यों पड़ रहे हैं।

Previous articleBharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने भाजपा पर किया हमला, बोले- देश में सामान्य माहौल खराब हो गया है
Next articleGolden Globes 2023: ‘RRR’ के नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब