महाराष्ट्र: गोंदिया में मालगाड़ी से टकराई यात्री ट्रेन, दुर्घटना में 50 से ज्यादा जख्मी; 10 की स्थिति नाजुक

महाराष्ट्र: गोंदिया में मालगाड़ी से टकराई यात्री ट्रेन, दुर्घटना  में 50 से ज्यादा जख्मी; 10 की स्थिति नाजुक

Gondia Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के निकट रायपुर से नागपुर जा रही एक यात्री ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई है। इस दुर्घटना के चलते  तीन डिब्बे पटरी से उतर गई। इस ट्रेन हादसे में 50 पैसेंजर के जख्मी होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 यात्रियों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। 

इस सिलसिले में प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्री  ट्रेन भगत की कोठी रायपुर से नागपुर की तरफ जा रही  थी। तभी मालगाड़ी और यात्री ट्रेन आमने-सामने आ गई। सिग्नल नहीं दिख रहा था। इस हादसे में तीन बोगी पटरी से उतर गई। दुर्घटना में किसी के मौत की खबर नही है । घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

जानकारी के अनुसार, ये  हादसा बुधवार यानी आज तड़के  4 बजे हुआ. बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिग्नल न मिलने के चलते यह हादसा हुआ.

Previous articlejanmashtami 2022: इस कृष्ण जन्माष्टमी करिये कृष्ण जन्मभूमि की सैर , कंस के जेल के रूप में बदला होगा गर्भगृह
Next articlePM Modi Called Macron: मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बातचीत, जंगल की आग पर काबू पाने के लिए मदद का दिया भरोसा