Maharashtra Politics: शिवसेना से हाथ धोने वाले उद्धव ठाकरे को NCP प्रमुख ने दी ये सलाह

Maharashtra Politics: शिवसेना से हाथ धोने वाले उद्धव ठाकरे को NCP प्रमुख ने दी ये सलाह
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार यानी बीते कल अपने सहयोगी उद्धव ठाकरे खेमे के ‘धनुष और तीर’ निशान को गवाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि लोग नए चिन्ह को स्वीकार करेंगे।
शरद पवार की टिप्पणी इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद आई है कि दल का नाम ‘शिवसेना’ और पार्टी का प्रतीक ‘धनुष और तीर’ एकनाथ शिंदे पक्ष को दिया जाएगा। एनसीपी चीफ ने उद्धव ठाकरे से इलेक्शन कमीशन के निर्णय को स्वीकार करने और नया चुनाव चिह्न लेने को कहा।
एनसीपी चीफ ने कहा कि ये इलेक्शन कमीशन का निर्णय है। एक बार फैसला हो जाने के बाद कोई चर्चा नहीं हो सकती। इसे स्वीकार करें और नया चुनाव निशान लें। इसका (पुराने चुनाव चिह्न के चले जाने का) कोई बड़ा प्रभाव नहीं होने वाला है क्योंकि लोग नए चिन्ह को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्णय के बाद सिर्फ ये फर्क पड़ेगा कि लोग अगले 15-30 दिनों तक इस पर चर्चा करेंगे, इसके अतिरिक्त कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला।
Previous articleDelhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाले में डिप्टी सीएम सिसोदिया को CBI ने फिर भेजा समन
Next articleProject K Release Date Out: बेहतरीन पोस्टर के साथ ‘Project K’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, जानें कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक