गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में कांग्रेस को ​झटका, नेता प्रतिपक्ष का बेटा BJP में शामिल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही दूसरे दलों के असंतुष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराने का सिलसिला भी जोरों पर है. हर रोज किसी न किसी पार्टी में दूसरी पार्टी के नेता शामिल हो रहे हैं. इस रेस में अब महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र सुजय विखे पाटिल भी शामिल हो गए हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में सुजय ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

महाराष्ट्र में यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब गुजरात में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है और कांग्रेस यहां से अपना चुनावी बिगुल फूंक रही है. हालांकि सुजय के बारे में चर्चा पहले से थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

सुजय ने कहा, ‘मैंने अपने पिता की इच्छा के खिलाफ फैसला लिया है. मुझे नहीं पता कि मेरे इस कदम को मेरे माता-पिता कितना पसंद करेंगे. लेकिन मैं भाजपा के निर्देशन में काम करते हुए अपने माता-पिता को गौरवान्वित महसूस करने का प्रयास करूंगा. मुख्यमंत्री और भाजपा के विधायकों का रुख काफी सहयोगी है और मुझे फैसला लेने में उन्होंने मेरी मदद की.’ सुजय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एक युवा और शिक्षित नेता भाजपा में शामिल हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं से सभी लाभान्वित हुए हैं. पीएम ने दिखाया है कि भारत कमजोर नहीं बल्कि एक मजबूत राष्ट्र है. हमने अपनी ताकत अपने दुश्मनों को भी दिखाई है. युवा महसूस करते हैं कि देश का भविष्य अब पीएम मोदी के सुरक्षित हाथों में हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह पिछले कुछ समय से सुजय से मिलते रहे हैं. अब वह भाजपा के सदस्य हैं. नागर जिले में सुजय का काफी प्रभाव है और इसका लाभ भाजपा को मिलेगा. सुजय ने भाजपा में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी थी.’ फडणवीस ने कहा कि सुजय का नाम संसदीय चुनाव के लिए प्रस्तावित किया जाएगा और उम्मीद है कि उनके नाम पर मंजूरी मिल जाएगी.

Previous articleइकबाल अंसारी बोले- श्री श्री रविशंकर का विरोध कर रहे संत, समझोते पर कैसे बनेगी बात
Next article‘दांडी मार्च’ को याद कर पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि