महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली है। पूर्व विधायक जगन्नाथ शेट्टी के बेटे ने विशेष रूप से इस सूची को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि पार्टी में दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है।
आरोपों का सिलसिला
जगन्नाथ शेट्टी के बेटे ने कहा कि धारावी क्षेत्र में वर्षा गायकवाड की बहन को टिकट दिया गया है, जबकि सायन कोलीवाडा से उन्हें नजरअंदाज कर गणेश यादव को चुना गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “धारावी में वर्षा की बहन को क्यों टिकट दिया गया? वह तो पार्टी की सदस्य भी नहीं हैं। वह और उनका पति तो कांग्रेस को बेचने निकले हैं। यह बेहद चिंताजनक है, और पार्टी हाईकमान को इस पर विचार करना चाहिए।”
कांग्रेस की दूसरी सूची पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 20 नवंबर को दूसरी सूची जारी की है, जिसमें मौजूदा विधायक कैलाश गोरंट्याल को जालना सीट से और सुनील केदार की पत्नी अनुजा को सावनेर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी, जिससे कुल मिलाकर कांग्रेस अब तक 71 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
विशेष उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
कांग्रेस ने सुनील केदार को एनडीसीसीबी घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया है, जिसके चलते उनकी पत्नी अनुजा को सावनेर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, वसंत पुरके को रालेगांव से और शिवाजीराव मोघे के बेटे जितेंद्र को अरनी सीट से टिकट दिया गया है। अन्य नामों में सायन कोलीवाड़ा से गणेश यादव, कांदिवली पूर्व से कालू बधेलिया और चारकोप से यशवंत सिंह शामिल हैं।
महा विकास अघाड़ी की संभावनाएं
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने इस निर्णय के बारे में कहा कि कांग्रेस सीईसी ने महाराष्ट्र की शेष सीटों पर विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार की है। उन्हें उम्मीद है कि जनता उनका समर्थन करेगी और महा विकास अघाड़ी सरकार बनाएगी। वहीं, पीसीसी प्रमुख नाना पटोले ने भी लोकसभा चुनावों के मुकाबले विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन का दावा किया है।