Maharastra News : महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार का कैबिनेट विस्तार मंगलवार 9 अगस्त को हो चुका है. गठबंधन सरकार की सबसे अधिक आलोचना मंत्रिपरिषद में किसी भी महिला को शामिल न करने को लेकर हो रही है. विपक्ष तो इस बात को लकेर सरकार पर निशाना साध रहा था कि, अब बीजेपी के अंदर भी इस पर आवाज उठने लगी है. पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) इससे पूर्व 2014 से 2019 तक देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार में ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं. हालांकि, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगामी कैबिनेट विस्तार में नारी शक्ति को शामिल किए जाने का भरोसा दिया है
बीजेपी की नेता और दल की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र कैबिनेट के हालिया विस्तार के दौरान उन्हें मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिलने पर वृहस्पतिवार को अपनी नाराजगी जाहिर की, कि शायद उनमें इसके लिए ‘पर्याप्त योग्यता’ नहीं है.
9 अगस्त को 18 मंत्रियों ने की शपथ
गौरतलब है कि मंगलवार को हुए महाराष्ट्र कैबिनेट में विस्तार के तहत सीएम एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन वाले शिवसेना गुट के नौ मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के नौ नेताओं ने शपथ ली थी. इस कैबिनेट विस्तार में किसी नारी शक्ति को जगह नहीं दिए जाने के चलते शिंदे की आलोचना हो रही है.