दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाया हैं। उसने कहा है कि तिहाड़ में प्रोटेक्शन के नाम पर उससे 10 करोड़ रुपए दिए गए। AAP नेता को यह धनराशि कोलकाता में दी गई है। अब सुकेश चंद्रशेखर के अधिवक्ता ने इस केस में उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने बताया कि AAP नेता बीते 7 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके कहने पर मुझे जेल के DG और जेल प्रशासन ने धमकाया था। मुझसे इन लोगों ने उच्च न्यायालय में दर्ज शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया था।
सुकेश वित्तीय गड़बड़ी मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लेटर लिखकर जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उपराज्यपाल को लिखे गए लेटर में सुकेश ने कहा है, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन मुझे निरंतर पैसे देने के लिए दबाव बना रहे हैं बीते 2-3 माह के दौरान उन्होंने मुझसे 10 करोड़ रुपये की उगाही की हैं। उसने आगे बताया कि ये पूरी धनराशि कोलकाता में सत्येंद्र जैन के खास सहयोगी चतुर्वेदी ने ली है।’
सुकेश के गंभीर आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर और मंत्री सत्येंद्र जैन को दोस्त बताया। कहा कि एक जेल के भीतर से अपराध कर रहा है और एक बाहर से। सारी सच्चाई सामने आ गई है।