Friday, April 4, 2025

अभी-अभी: पाक विदेश मंत्री का दावा- अभिनंदन के परिवार को बेटे की सलामती का मैसेज भेजा

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की आज पाकिस्तान से रिहाई होने वाली है. दोनों देशों के बीच आज का दिन काफी अहम है. वाघा बॉर्डर पर उनके स्वागत में लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हैं. अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें लेने वाघा बॉर्डर पहुंच रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार से संपर्क साध उन्हें उनके बेटे की सलामती का मैसेज भिजवाया है.

पाकिस्तानी चैनल समा टीवी से बात करते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा,’मैंने विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को मैसेज कर कहा है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. वो पूरी तरह सुरक्षित है, उन्हें सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. अभिनंदन स्वस्थ हैं और उनकी देखभाल हो रही है.’

आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को आज पाकिस्तान रिहा करेगा. उम्मीद की जा रही है कि अभिनंदन आज दोपहर 1 बजे के बाद बाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेंगे. खतरे को देखते हुए बाघा बॉर्डर इलाके में BSF की टीम ने काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles