Mainpuri by-election: डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी ने रघुराज सिंह को बनया अपना उम्मीदवार, दूसरे प्रदेशों के उपचुनाव के लिए कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए

Mainpuri by-election: डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी ने रघुराज सिंह को बनया अपना उम्मीदवार, दूसरे प्रदेशों के उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान !

BJP Candidates List: भाजपा ने आज लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। यूपी में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के देहांत से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज सिंह शाक्य को अपना कैंडिडेट घोषित किया है। इस निर्वाचन क्षेत्र से रघुराज सिंह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष  अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज से पूर्व सांसद डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दें कि मैनपुरी को समाजवादी पार्टी  के गढ़ के तौर पर  जाना जाता है। यहां से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव काफी वक्त तक एमपी रहे थे। अब उनके देहांत के बाद सपा अध्यक्ष  ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनावी रण में उतारा है। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान के गढ़ रामपुर निर्वाचन क्षेत्र से आकाश सक्सेना और यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली निर्वाचन क्षेत्र से राजकुमारी सैनी को अपना कैंडिडेट घोषित किया है।

मैनपुरी सीट से प्रत्याशी उतारने या ना उतारने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खेमे से कई प्रकार की खबरें भी निकलकर आ रही थी, परंतु आखिरकार बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन की तैयारियो के मद्देनजर मैनपुरी लोकसभा इलेक्शन लड़ने का निर्णय लिया  और बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने मैनपुरी से वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह शाक्य को कैंडिडेट  बनाया। वो पहले भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इलेक्शन लड़ चुके हैं।

Previous articleUP News: योगी आदित्यनाथ ने 143 करोड़ रुपए किए पास, आवास के लाभार्थियों को बांटी घर की चाबी
Next articleG20 समिट में रसिया के खिलाफ अकेला पड़ा अमेरिका, भारत समेत कई अन्य देश भी खिलाफ में रहे !