मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य आज नॉमिनेशन किए। उससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद बीजेपी कैंडिडेट रघुराज सिंह शाक्य ने तय वक्त से पूर्व ही कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना नॉमिनेशन दाखिल किया।
शाक्य ने दो सेटों में अपना पर्चा दाखिल किया है। प्रस्तावकों में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान और भोगांव एमएलए पंडित रामनरेश अग्निहोत्री उनके साथ रहे। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि ‘मैं जनता का सेवक, किसान का बेटा हूं, इलेक्शन जीतने के बाद भी आप सभी के बीच में ही उपस्थित रहूंगा।
गौरतलब है कि पूर्व बीजेपी कैंडिडेट रघुराज सिंह शाक्य एक बजे पर्चा दाखिल करने वाले थे, लेकिन उससे पूर्व ही उन्होंने 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंचकर नॉमिनेशन भरा। मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सपा से डिंपल यादव उम्मीदवार हैं। इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी में बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। बीजेपी ने शाक्य वोटरों की तादाद को देखते हुए दांव खेला है। जातीय समीकरण को देखा जाए तो शाक्य इस सीट पर दूसरे स्थान पर हैं।