mainpuri by-election: रामगोपाल यादव का बड़ा आरोप, बोले – वोटरों के काटे जा रहे नाम

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। अब सपा के सीनियर  नेता रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी की पुलिस और प्रशासन गड़बड़ी कर रहे हैं। वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं। गौरतलब है  कि यूपी असेंबली इलेक्शन के दौरान एसपी चीफ अखिलेश यादव ने भी वोटरों के नाम काटने का आरोप लगाया था।

खबरों की मानें तो, बुधवार यानी आज समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता रामगोपाल यादव इलेक्शन कमीशन ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे मैनपुरी उपचुनाव में हो रही गड़बड़ियों की शिकायत करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस गड़बड़ी कर रही है, जिला प्रशासन गड़बड़ी कर रहा है। असली वोटरों के बड़े स्तर पर नाम काटे जा रहे हैं।

वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि हमारे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। ताकि एजेंट न बनने पाएं। कहा कि मैनपुरी CDO प्रधानों और कोटेदारों को बुलाकर कह रहे हैं कि आपकी पोलिंग पर बीजेपी न जीती तो जेल भेज दिए जाओगे। प्रधानी छीन ली जाएगी। कोटेदारों का कोटा रद्द कर दिया जाएगा। शिकायत के पश्चात कार्यवाही को लेकर उन्होंने कहा कि भारत का निर्वाचन आयोग अब इस मामले का अध्ययन करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles