सपा के नेशनल सेक्रेट्री राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने चीफ इलेक्शन ऑफिसर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। सपा प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर पुलिस की ताकत का गलत प्रयोग का आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी ने थानाध्यक्ष करहल ,थानाध्यक्ष बरनाहल का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किए जाने कि मांग की। दल ने छह पुलिस इंस्पेक्टर, 13 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 100 से अधिक हेड कांस्टेबल को लेकर भी शिकायत कर हटाने की मांग की हैं। दल ने कहा 100 से अधिक आरक्षी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। दल ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहे हैं।
चीफ इलेक्शन ऑफिसर को ज्ञापन सौंपने के बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी बोले कि पुलिस के लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार व वोट देने का दबाव बना रहे हैं।
पुलिस घर घर जाकर एसपी कार्यकर्ताओं पर जुल्म कर रही है। बीजेपी मैनपुरी में पुलिस को सुविधानुसार पोस्टिंग करा रही है वैसे पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में स्वतंत्र , निष्पक्ष और निर्भीक इलेक्शन कराया जाना मुमकिन नहीं।