Mainpuri Bypoll Election: सपा ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद डिंपल यादव के नाम का किया ऐलान

सपा ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल यादव के नाम का किया ऐलान

मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सपा ने कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार  बनाया गया है। सपा ने गुरुवार यानी 10 नवंबर उनके नाम पर मोहर लगाई। गौरतलब है  कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के देहांत के पश्चात मैनपुरी लोकसभा  सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 

सपा ने मैनपुरी से कैंडिडेट के तौर पर पूर्व सांसद डिंपल यादव के अतिरिक्त तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव के नाम पर मंथन कर रही थी, परंतु गुरुवार को डिंपल यादव के नाम का ऐलान किया गया। डिंपल इससे पूर्व कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीत चुकीं हैं। फिरोजाबाद से भी इलेक्शन लड़ी थी, लेकिन सफलता हाथ नही लगी थी। डिंपल यादव के इलेक्शन का संचालन खुद पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव करेंगे।

Previous articleमनी लांड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का बैड टाइम जारी ,अदालत ने 15 दिन बाद फिर पेश होने को कहा !
Next articleभगौड़ा नीरव मोदी को ब्रिटेन की अदालत से लगा बड़ा झटका, सरेंडर रोकने की याचिका हुई खारिज, भारत आने का रास्ता साफ !