जया किशोरी और मैथिली ठाकुर सहित कई युवाओं को पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स से किया सम्मानित

जया किशोरी और मैथिली ठाकुर सहित कई युवाओं को पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स से किया सम्मानित

नई दिल्ली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में कथावाचक जया किशोरी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी शामिल थीं। पुरस्कार 20 श्रेणियों में प्रदान किए गए, जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर द डिसरप्टर ऑफ द ईयर, सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैंपियन अवार्ड, सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, सबसे प्रभावशाली कृषि-निर्माता, वर्ष के कल्चरल एम्बेसडर,और सर्वश्रेष्ठ ट्रेवल क्रिएटर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिएटर अवार्ड पुरस्कार श्रेणियाँ शामिल हैं।

संख्या कैटेगरी
1 बेस्ट स्टोरीटेलिंग
2 The Disruptor of the year
3 सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर
4 ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड
5 बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज
6 मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर
7 कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर
8 इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड
9 बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर
10 स्वच्छ एंबेसेडर अवॉर्ड
11 द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड
12 टेक क्रिएटर अवॉर्ड
13 हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड
14 मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल)
15 बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी
16 बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी
17 बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी
18 बेस्ट माइक्रो क्रिएटर
19 बेस्ट नैनो क्रिएटर
20 बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में पहले ‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार प्रदान किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार से सम्मानित किया.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार, मैथली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार, ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार और कामिया जानी को पसंदीदा यात्रा निर्माता पुरस्कार प्रदान किया.

ये अवॉर्ड बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर समेत 20 से अधिक श्रेणियों में दिए गए हैं. इसमें ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छ एंबेसेडर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर, बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी शामिल है.

Previous article10 साल से नहीं कराया है Aadhaar Card अपडेट तो इस दिन तक फ्री में होगा काम, बस इतने दिन बाकी
Next articleमहाशिवरात्रि पर आज से खुल जाएगा इन 4 राशि वालों का भाग्य