UP के लखीमपुर खीरी जनपद के मिर्जापुर गांव के घाघरा नदी में बुधवार को नाव पलट जाने से तकरीबन 10 लोगों के डूबने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मिर्जापुर गांव के घाघरा नदी में बुधवार को नाव पलट जाने से 10 लोगों के डूबने की आशंका है। #UttarPradesh pic.twitter.com/vccC8qKhuG
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 20, 2021
इस दुर्घटना पर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला अधिकारियों को राहत और बचाव के उपाय करने का निर्देश दिये हैं। राज्य आपदा मोचन बल की टीम को तत्काल सेवा में लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह मिर्जापुर गांव के करीब 10 लोग नाव से नदी पार कर अपने खेतों का भ्रमण करने जा रहे थे। वे पानी में तैर रही लकड़ी को उठाने का प्रयास कर रहे थे, तभी नाव अपना संतुलन खो बैठी और पलट गई।
इस बीच, सभी वरिष्ठ अधिकारी घाघरा नदी में बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
बता दें बनबसा बैराज से छोड़े गए करीब पांच लाख क्यूसेक पानी ने लखीमपुर खीरी में कहर बरपा रखा है।
मंगलवार शाम से ही पलिया और भीरा के बीच मुख्य सड़क पर पानी भर गया है और सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया है।